India China Tension : PM Modi की सर्वदलीय बैठक में AAP,RJD को न्योता नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-06-19 1

Prime Minister Narendra Modi has convened an all-party meeting this evening to discuss the violent clash between Indian and Chinese soldiers in East Ladakh ... This meeting will be held in a virtual manner at 5 pm ... in the meeting of Sonia Gandhi and Mamta Banerjee There is a possibility of joining but the Aam Aadmi Party and Lalu Yadav's Rashtriya Janata Dal have not been invited to attend this meeting ... which has been resented by RJD and AAP leaders.

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है..ये बैठक शाम पांच बजे वर्चुअल तरीके से होगी...बैठक में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी के शामिल होने की संभावना है लेकिन आम आदमी पार्टी और लालू यादव की राष्‍ट्रीय जनता दल इस बैठक में शामिल होने के लिए न्योता नहीं दिया गया हैं...जिसे बाद RJD और AAP नेताओं ने नाराजगी जताई है।

#IndiaChinaDispute #PMModi

Videos similaires